रायपुर- भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज हो गई. बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराए जाने को लेकर दिए विवादित बयान के बाद निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. साथ्वी ने जवाब प्रस्तुत कर अपनी सफाई दी थी. जिससे निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं हुआ. और साध्वी पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए. एफआईआर दर्ज होने के बाद साध्वी ने कहा कि यह कानूनी मसला है, जिसे मेरे कानूनी सलाहकार देख रहे हैं.
गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वाले लोगों में वो भी शामिल थीं और इस पर उन्हें गर्व है. प्रज्ञा ने कहा था कि बाबरी का ढांचा गिराने पर मुझे कोई अफसोस नहीं है. साध्वी ने कहा था कि उस स्थान पर भगवान राम का मंदिर बनाकर उनकी आराधना की जाएगी.
सोमवार को भोपाल से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. सुबह 11 पंडितों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुहूर्त में मंत्रोच्चारण के बाद नामांकन किया. नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रज्ञा ने कहा कि हमारा विधिवत जो फार्म है, वह मैं कल भरूंगी. आज मेरा मुहूर्त का फार्म था.