कानपुर. सोशल मीडिया पर एक दरोगा का WhatsApp चैट वायरल हो गया. चैट में सेक्स रैकेट संचालिका से लड़कियों का सौदा को लेकर बातचीत हुई थी. यह चैट वायरल होते ही दारोगा ने एक पत्रकार पर ही एफआईआर दर्ज करवा दी.

बता दें कि चैट वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जांच बैठा दी. इस बीच सनिगवां के चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने चकेरी थाने में पत्रकार के खिलाफ एफआईआर लिखवा दी. पत्रकार ने अब इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से कर दी है. वायरल चैट में लड़कियों की रेट लिस्ट समेत तमाम तरह की आपत्तिजनक बातें करने का दावा किया गया है. लल्लूराम डॉट कॉम इस चैट की पुष्टि नहीं करता है.

अब पत्रकार नुरुल ने पुलिस कमिश्नर को एप्लीकेशन देकर आरोप लगाया है कि मैंने अपनी खबर में कहीं भी दरोगा का जिक्र नहीं किया, बावजूद इसके दरोगा ने मेरे खिलाफ एफआईआर लिखा दी. एफआईआर दर्ज होने को लेकर पुलिस कमिश्नर ने भी मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने इसकी जांच एसीपी को सौंप दी है.

इसे भी पढ़ें – Sex Racket संचालिका और पुलिसकर्मियों का WhatsApp चैट वायरल, 80 हजार में 15 दिन के लिए लड़कियों का सौदा…

बता दें कि कुछ दिन से एक चैट वायरल हो रहा है. इन सभी चैट्स में देह व्यापार को लेकर बातचीत की गई है, जिसमें एक दारोगा का भी जिक्र है. इन चैट्स में सेक्स रैकेट की संचालिका दावा कर रही है कि उसने दारोगा के लिए गोरखपुर से लड़कियां मंगवाई हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक