नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब घोटाले में आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलवड़े के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं. उन पर शराब विक्रेताओं से पैसे मांगने के आरोप हैं.

एलजी ने गृह मंत्रालय से अमरनाथ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सिफारिश की है. वर्ष 2015-16 के इस मामले में फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) ने ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच कर मिलीभगत का पता लगाया है. जांच में पता चला, दिल्ली सरकार खुदरा शराब विक्रेताओं से पैसा इकट्ठा करने को एक अधीनस्थ अफसर पर दवाव डाल रही थी. तलवड़े अब अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं. अधिकारियों के मुताबिक, 2015-16 में तलवड़े ने दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लि. (डीएससीएससी) के वरिष्ठ महाप्रबंधक के रूप में कार्य करते हुए डीएससीएससी के तत्कालीन प्रबंधक पीके शाही (अव सेवानिवृत्त) पर पैसे लेने का दबाव डाला था. दोनों में फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप सामने आई. क्लिप में डीएससीएससी का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद तलवड़े ने पीके शाही से पांच लाख रुपये लेने की बात भी मानी है.

रिकॉर्डिंग से छेड़छाड़ नहीं

मुख्य सचिव के निर्देश पर सतर्कता विभाग ने ऑडियो क्लिप जांच के लिए एफएसएल दिल्ली को भेजी. एफएसएल ने 28 नवंबर, 2023 को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी. इसमें कहा गया, ऑडियो रिकॉर्डिंग में किसी प्रकार का बदलाव नहीं है. इसके बाद मामला कानून विभाग को भेजा गया. विभाग ने राय दी कि यह एफआईआर दर्ज करने के लिए एक उपयुक्त मामला है.