सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने पोते और बेटे के साथ वोट डाला था। इस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनर मेहर ने अपने बेटे से वोट डलवाया था उन पर कार्रवाई हुई है। वहीं पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ वोट डाला था। साथ ही कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने बेटे के साथ वोट डाला था। इन पर भी कार्रवाई होगी। 

MP में चौथे चरण का मतदान कल: 296 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त, इंदौर बड़ी चुनौती, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी यह जानकारी

बता दें कि हरदा में पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर न सिर्फ वोट डाला, बल्कि उसका फोटो का सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H