![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राम कुमार यादव, सरगुजा। अंबिकापुर शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक के पास यातायात कार्यालय के पीछे स्थित SLRM सेंटर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि आग लगने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन SLRM सेंटर में रखे कचरे जलकर राख हो गए.
दरअसल, अंबिकापुर शहर के घड़ी चौक के पास स्थित SLRM सेंटर में आज देर शाम कचरों में अत्यधिक गर्मी वजह से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग भीषण रूप ले ली.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा घंटों मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया.
आग इतनी भीषण थी, जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फायर ब्रिगेड की चार वाहनों को लाया गया, जिसमें फायर ब्रिगेड के 11 कर्मचारियों ने घंटों कड़ी मस्कत के बाद आखिरकार भीषण आग पर काबू पाया.