अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बार फिर आबकारी विभाग के सर्किल ऑफिस में जब्त खड़ी गाड़ी में देर रात अचानक आग भड़क गई। जिसमें शराब का अवैध परिवहन करते समय पकड़ी गई दो गाड़ियां जलकर खाक हो गई। वहीं स्थानीय रहवासियों ने खुद पानी दाल कर भीषण आग पर काबू पाया।

MP के मसालों के दीवाने हुए लोग, उत्पादन में देश में पहले पायदान पर पहुंचा प्रदेश 

जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 15 अर्जुन नगर में आबकारी विभाग के सर्किल ऑफिस के पीछे खड़ी कार अचानक मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। वार्डवासियों ने भीषण आग को देख पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। वहीं जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक लोगों ने घर के नल में पाईप लगाकर आग क बुझा लिया।

बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत जांच पर सवाल: मौत से 16 घंटे पहले हाथियों ने चिंघाड़ कर दिए थे संकट के संकेत, सोए रहे अफसर

बतादें कि, एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गाड़ियों में आग लगी है। इस बार शराब का अवैध परिवहन करते समय पकड़ी गई दो गाड़ियों में आग लगी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने इसे शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m