वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र के सत्य साई प्लाजा में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्लाजा के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना ने प्लाजा प्रबंधन और जिला प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है.

सत्य साई प्लाजा के बेसमेंट में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद वहां काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. ब्लास्ट की आवाज सुनने और धुआं उठता देख सभी कर्मचारी घबराकर अपने-अपने कार्यालयों से बाहर भागे. बेसमेंट में मौजूद वाहन पार्किंग क्षेत्र से लपटों और धुएं का गुबार उठ रहा था. कर्मचारी किसी तरह अपनी गाड़ियों को बाहर निकालने में कामयाब रहे. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस घटना ने प्लाजा प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है. यहां आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए कोई भी सुरक्षा साधन मौजूद नहीं थे.

प्रत्यक्षदर्शी शेख जावेद, जो इस कांप्लेक्स में अपनी खुद की ऑफिस चलाते हैं. उन्होंने बताया कि आग लगी तो हम लोग अपने ऑफिस में काम कर रहे थे. अचानक से ब्लास्ट की आवाज आई, जिससे हम लोग घबराए. फ्लैशिंग लाइट दो बार हुई. हम नीचे उतरकर देखे तो कुछ खास माहौल नहीं था, लेकिन जब बाहर देखा तो बेसमेंट से धुआं निकलने लगा. किसी तरह अपनी जान बचाकर बाइक को बाहर निकाल सके और बाइक अंदर है. जनहानि नहीं हुई है.