राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हमीदिया के कमला नेहरू अग्निकांड के बाद प्रदेश सरकार सुरक्षा को लेकर सख्त हो गई है। सरकार ने सभी अस्पतालों को अनिवार्य रुप से फायर ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने ऑडिट की समय सीमा भी तय कर दी है। सभी अस्पतालों को 30 नवंबर तक ऑडिट कराना होगा।
30 नवंबर तक फायर ऑडिट नहीं कराया गया तो अस्पताल के लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकते हैं। 57 इंजीनियरों द्वारा जांच की जाएगी। आपको बता दें हमीदिया के कमला नेहरू अस्पताल के एसएनसीयू के वेंटिलेटर में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी। जिसके जद में आने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं कई झुलस गए थे।