Delhi Congress Office Fire: नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के 24 अकबर रोड के पास बने सेवा दल के ऑफिस में आज शाम आग लग गई. जानकारी के मुताबिक 26 अकबर रोड में कांग्रेस का सेवा दल का ऑफिस है, जिसमें कि आज शाम एक कमरे में शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लग गई.
यह हादसा आज शाम को हुआ. हालांकि आग लगने के तुरंत बाद ही इस पर काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ है.
पा लिया गया आग पर काबू
दी गई जानकारी के मुताबिक 26 अकबर रोड पर कांग्रेस के सेवादल के ऑफिस के कमरे में शार्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी थी, जिसके तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई और फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह एक मामूली हादसा था. इसमें किसी भी जान माल की हानि नहीं हुई है. एक छोटे से शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ जिसके तुरंत बाद ही उस पर काबू पा लिया गया.
कोई हताहत नहीं
वहीं इस घटना को लेकर दमकल विभाग की ओर से कहा गया कि शाम को सात बजे आग पर काबू पा लिया गया, किसी इलेक्ट्रिक फॉल्ट की वजह से यह आग लगी थी जिसकी सूचना उन्हें मिली जिसके तुरंत बाद ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम 26 अकबर रोड पर पहुंची और आग को बुझा दिया गया. इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.