प्रयागराज. माघ मेला में एक बार फिर आगजनी की घटना सामने आई है. ये घटना रेलवे लाइन के पास एक कैंप में हुई है. दमकल आग बुझाती इससे पहले ही टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक गणपति और अन्नपूर्णा मार्ग के चौराहे पर पुराने रेलवे पुल के पास एक कैंप में ये आग लगी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक टेंट पूरी तरह से जल चुके थे. मौके पर रह रहे कल्पवासी के मुताबिक वहां एक अखंड ज्योति जल रही थी. आशंका जताई जा रही है कि यहीं से आग लगी है.

इसे भी पढ़ें : जरा संभल कर UP वालों, आगामी दिनों में झेलनी पड़ सकती है मौसम की दोहरी मार, राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना

बता दें कि तीन दिन पहले यानी 13 जनवरी को भी मेला परिक्षेत्र में आगजनी की घटना हुई थी. मेला परिक्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में ये आग लगी थी. जिसकी लपटें दूर तक नजर आ रही थी. शिविर में करीब 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें करीब 50 कल्पवासी रह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. राहत की बात ये थे कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ था.