हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एकादशी देवउठनी पर्व पर दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। कैट रोड पर स्थित कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से 2 महिलाएं जिंदा जल गईं। बताया जा रहा है की पूजा के बाद लगाए गए दीपक से यह हादसा हुआ है। वहीं दर्दनाक हादसे के बीच पुलिस अधिकारी की बेशर्मी भरी हंसी देखने को मिली। जहां एसीपी और एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा हंसी-ठिठोली में मशगूल रहे।

दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

दरअसल, राऊ थाना क्षेत्र के कैट रोड स्थित एक केमिकल गोदाम में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही 4 से 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटों तक मशक्कत की गई। फायर टीम की कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन इस भीषण हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। 

लाशों के बीच एसीपी और एडिशनल डीसीपी हंसी-ठिठोली में रहे मशगूल

मृतिकाओं की पहचान ज्योति और रामकली बाई के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लेकिन इस पूरे दर्दनाक हादसे के बीच जो नजारा सामने आया, उसने सभी को झकझोर दिया। जहां दो महिलाओं की जिंदगियां राख हो गईं, वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी गांधी नगर निधि सक्सेना और एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा हंसी-ठिठोली करते नजर आए। 

खाकी का असंवेदनशील चेहरा

अधिकारियों की यह बेरुखी और असंवेदनशीलता निंदनीय है, क्योंकि घटनास्थल पर सन्नाटा और मातम था, लेकिन अधिकारी मज़ाक में मशगूल दिखे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H