नैनीताल. मल्लीताल में चीना बाबा मंदिर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. जिसमें स्कूल में उपर का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है. आग इतनी भयावह थी कि आसपास के घरों को तत्काल खाली करा दिया गया. आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. हालांकि जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल रमेश तिवारी वहीं किसी कमरे में रहते हैं. इस आगजनी में वे अपने दो बच्चों के साथ अंदर ही फंस गए थे. हालांकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. स्थानीय लोगों को मुताबिक शाम करीब 7.30 बजे स्कूल की छत से धुंआ उठता देखा गया. जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची.

इसे भी पढ़ें : धामी कैबिनेट की बैठक शुरू, उपनल कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, इन प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना

बता दें कि ये स्कूल घनी आबादी और होटलों से घिरे चीना बाबा मंदिर के पास है. यहां आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया. आग इतनी भयंकर थी कि एहतियात के तौर पर हल्द्वानी, भीमताल और भवाली से भी फायर ब्रिगेड बुला ली गईं. साथ ही आसपास के घर भी खाली करा दिए गए.