वाराणसी. संकटा माता मंदिर के पास स्थित आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात श्रृंगार पूजन के दौरान परिसर में आग लग गई. इस हादसे में करीब 7 लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है.

जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), 6 साल का कृष्णा और सत्यम, प्रिंस , बैकुंठ समेत अन्य लोग झुलसे हैं. एक श्रद्धालु ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर महादेव समेत पूरे परिसर को रूई से सजाया गया था. रात 8 बजे सप्तऋषि आरती के दौरान मंदिर परिसर में सजाए गए रूई में आग लग गई. आग ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया.

इसे भी पढ़ें : हाइवे, हादसा और हाहाकारः कंटेनर से जा भिड़ी 101 यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, इस हाल में मिले 12 यात्री

बताया जा रहा है कि आरती के दौरान मंदिर में पुजारी के साथ 30 से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे. आग लगने के कारण मंदिर से लोग जैसे तैसे मंदिर से बाहर निकले. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इधर, घटना की सूचना पाकर चौक थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया.