दुर्ग. BSP में भीषण हादसा हो गया है. ब्लास्ट फर्नेस-8 के गैस लाइनअप में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी. हादसे में स्टोव नंबर-3 का हॉट ब्लास्ट वाल्व भी उड़ गया है. इसकी वजह से आग तेजी से फैलती जा रही है. इस यूनिट में कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी के मुताबिक आज 13 अक्टूबर को धमन भट्टी नंबर आठ के स्टोव नंबर 3 के कंपनसेटर से हवा का रिसाव होने लगा. हवा गर्म थी, इस कारण उसमें आग लग गई. फायर ब्रिगेड की मदद से आग को तुरंत बुझा दिया गया है. धमन भट्टी 8 में 3 स्टोव हैं. स्टोव नंबर तीन को बाईपास कर बाकी दोनों स्टोव की मदद से उत्पादन को चालू रखा जा रहा है. इस घटना में किसी प्रकार से कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.

फिलहाल उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस आगजनी का असर मील एरिया पर भी पड़ना शुरू हो गया है. वायर रॉड मिल का उत्पादन रोक दिया गया है. प्रोडक्शन को डाउन कर दिया गया है.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें :