नरेश शर्मा, रायगढ़। शहर के ढिमरापुर रोड स्थित होटल ‘मुरारी द किचन’ में देर रात अचानक आग लग गई. भीषण तपीश होटल में रखे तीन सिलेंडरों के फटने से आग बगल के दुकान तक फैल गई. अफरा-तफरी के बीच सुबह फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : दक्षिण अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद, 4 नक्सली हुए ढेर, सीएम साय ने जवान की शहादत पर जताया शोक…

‘मुरारी द किचन’ में आग लगने से गैस सिलेंडर के फटने से आस-पास भी आग फैल गया, जिससे होटल से सटी दुकान एनएस डेकोर भी जलकर खाक हो गई. आगजनी से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान का अनुमान लगाया गया है. गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

सूचना पर मौके पर पहुंचे आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान सिटी कोतवाली पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद रही.

देखिए वीडियो –