रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब वेटिंग हाल में अचानक आग लग गई. आग देखते ही यात्री अपना सामान छोड़कर भाग गए. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने आग पर तत्काल काबू पाया. इस आगजनी की घटना में किसी से हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के फर्स्ट क्लास वेटिंग हाल में यात्री बैठे हुए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक से धुआं उठना शुरू हुआ और सभी लोग भागने लगे. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस तत्काल पहुंच गई. वहीं लगे फायर सिस्टम से छत के रास्ते टीम ऊपर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई थी. फायर की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन रेलवे टीम की तत्परता से आग पर काबू पाया लिया गया था. आग लगने की घटना रविवार की रात करीब 9 बजे की है. बताया जा रहा है कि आग एसी से शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक