अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। बिहार के सासाराम में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर हो गई, जिसके बाद पिकअप वैन में आग लग गई और पूरा वाहन धू-धू कर जल उठा। यह दर्दनाक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में पिकअप वैन का चालक, खलासी और एक अन्य सवार झुलस गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ट्रक से टक्कर हो गई

घटना की जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के गोपीगंज से टमाटर लादकर पिकअप वैन गया जिले के शेरघाटी की ओर जा रही थी। पिकअप वैन जैसे ही सासाराम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टमाटर से लदी पिकअप वैन में तुरंत आग लग गई और चंद मिनटों में वाहन जलकर राख हो गया।

आग में झुलसे तीन लोग, दो रेफर

हादसे में पिकअप वैन का चालक अभिषेक कुमार, खलासी सुनील कुमार और एक अन्य सवार शालू कुमार बुरी तरह झुलस गए। ये तीनों मोहनिया थाना क्षेत्र के कसोई गांव के निवासी बताए जाते हैं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सासाराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

आधी रात में हुआ हादसा

यह हादसा आधी रात के आसपास हुआ, जिससे राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पिकअप वैन पूरी तरह जल चुकी थी।

तेज लपटें निकलने लगीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद वाहन से आग की तेज लपटें निकलने लगीं, और कुछ ही देर में आग ने पूरे पिकअप वैन को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस कर रही है जांच

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक और जली हुई पिकअप वैन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल या तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।