महाकुंभ नगर. महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई है. यह आगजनी सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग में हुई है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. महाकुंभ में ये तीसरी बार आग लगी है. जिसमें कुछ पंडाल जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. राहत की बात ये है कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक, आग सेक्टर 18 और 19 के बीच के इलाके में लगी है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य किया जा रहा है.

इससे पहले बीते 30 जनवरी को भी महाकुंभ के सेक्टर 22 में झूंसी छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच में आग लगी थी. जिसमें कई टेंट जलकर खाक हो गए थे. अचानक से कई टेंट जलने लगे थे. जिसे देख श्रद्धालु अपने-अपने टेंटों से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था.

इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, संगम में लगाएंगी आस्था की डुबकी

19 जनवरी को भी लगी थी आग

इससे भी पहले बीते 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी थी. आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर तक उठती दिखाई दी थी. यहां पर श्रद्धालु अपने टेंट में खाना बना रहे थे. इसी दौरान सिलंडेर ब्लास्ट हुआ और आग लग गई थी. देखते ही देखते आग फैलती गई. आग लगने से 2 दर्जन से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए थे.  हवा की वजह से आग सेक्टर 19 से 20 तक पहुंच गई थी. ये आग शाम 4 बजे के आसपास लगी थी.