सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: जिले के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत नूनफरवा पंचायत में भीषण अग्निकांड ने 2 परिवारों को बेघर कर दिया. शादी समारोह के दौरान छोड़े गए पटाखों की चिंगारी से अचानक आग भड़क गई, जिससे रजन बैठा और भदई बैठा के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने में फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 

सारा सामान जलकर खाक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव में आयोजित एक शादी समारोह में पटाखों का उपयोग किया जा रहा था. इसी दौरान एक चिंगारी उड़कर रजन बैठा और भदई बैठा के घर पर जा गिरी. किसी को भनक तक नहीं लगी और देखते ही देखते आग ने दोनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित रजन बैठा और भदई बैठा ने बताया कि इस अग्निकांड में उनका सबकुछ जल गया है. न घर बचा, न कपड़ा, न अनाज, खाने-पीने तक के लिए कुछ नहीं बचा है और वे खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. 

‘हर संभव सहायता दी जाएगी’

स्थानीय मुखिया पति बालेश्वर बैठा ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को अविलंब सहायता उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल चूड़ा, मीठा और प्लास्टिक शीट की व्यवस्था करे, ताकि परिवार भूखे न रहें और अस्थायी रूप से रहने का इंतजाम हो सके. वहीं, पताही अंचलाधिकारी (CO) नाजनीन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद संबंधित हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: हिन्द सेना चीफ शिवदीप लांडे 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखीसराय, कहा- 243 सीटों पर लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव