अतीश दीपंकर/भागलपुर: जिले के सुलतानगंज रेलवे कॉलोनी ब्लॉक नंबर 1 में आज बुधवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने के कारण किचन में अचानक आग लग गई. जिससे रेलवे कालोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

अफरा-तफरी का माहौल 

दरअसल, जिस रेलवे कालोनी के रेलवे क्वार्टर में यह घटना घटी हैं. वह हंसडीहा में तैनात स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार का है. घटना के समय घर में अनिल कुमार की पत्नी और बच्चे मौजूद थे. आग लगते ही घर में मौजूद महिला और बच्चे तुरंत किचन और कमरे से बाहर निकल गए और शोर मचाने लगे. जिससे कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. कॉलोनी में रह रहे लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग की. हालांकि इस घटना में किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है, ऐसा कहा जा रहा है कि किचन में रखे लगभग 20 से 25 हजार रुपये के खाने-पीने के सामान जलकर राख हो गए. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: D.El.Ed की छात्रा ने फंदे लटक कर दे दी जान, जानें पूरा मामला