शब्बीर अहमद, भोपाल। ऊपर से गर्मी की आ रही तपन और नीचे आग की लपट, ये दोनों प्रदेशवासियों को परेशान कर रही है। मध्य प्रदेश में हर दिन आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी ये आग घर में लग जाती है तो कभी खेत में। जिसमें नुकसान मालिक को झेलना पड़ता है। एक बार फिर प्रदेश से आग लगने का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें लाखों का सामान जल कर पूरी तरह से खाक हो गया।

Shahdol में आसमान से बरसी आफत: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, परिजनों में पसरा मातम

मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके का है। जहां देर रात एक दुकान में आग की लपटें उठने लगी। थोड़ी ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया और 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग का ये रूप देख आसपास लोगों में भगदड़ मच गई।

खंभे पर दामादः पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो बिजली पोल पर चढ़ा आज का वीरू, ससुरालियों के आश्वासन के बाद देर रात उतरा नीचे, Video

लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना में कितना नुकसान हुआ है इस बात की सही जानकारी नहीं मिली है। लेकिन आग का ये रूप देख कर लाखों का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H