शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों का गर्मी से हाल बे हाल है। वहीं जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि देखी जा रही है वैसे ही प्रदेश में आग लगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है जहां कबाड़खाना के एक मकान में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

बिजली विभाग ने रोका भगवान हनुमान का रास्ता: सालों पुराने मंदिर के सामने बनाई बिल्डिंग, समिति ने प्रशासन से की रास्ते की मांग

घटना शनिवार सुबह 5 बजे हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जहां पुराना कबाड़खाना में दो मंजिला इमारत में अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने जब आग को भड़कता देखा तो घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी।

उज्जैन ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, विकास की दिशा में लोगों ने 18 धार्मिक स्थलों को आपसी सामंजस्य से हटाया

कबाड़खाना की तंग गलियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H