इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश में इन दिनों लोगों को भले ही गर्मी से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन गर्मी में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पन्ना से सामने आया है। जहां चलती कार में अचानक भीषण आग गई। जिसमें चलती कार से कूद कर 4 लोगों ने अपनी जान बचाई।

मंदिर परिसर में मिला गोवंश का अंग: बवाल मचने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा, 2 आरोपी गिरफ्तार, घर पर चला बुलडोजर

जानकारी के अनुसार, जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जसवंतपुरा ग्राम पंचायत की तमगढ ग्राम के कुछ दूर आगे कुडन मार्ग का मामला है। जहां शॉर्ट सर्किट और तेज गर्मी से चलते कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जैसे ही आग लगी कार में सवार 4 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई और कुछ ही मिनट में कार जलकर खाक हो गई।

NEET परीक्षा धांधली: हाईकोर्ट में याचिका स्वीकार, रिकॉर्ड सीज करने और हाई लेवल इंक्वायरी के साथ नए सिरे से EXAM कराने की मांग

बताया जा रहा है कि कार जिला पंचायत सदस्य मुन्ना राजा तमगढ़ के छोटे भाई राजा उर्फ नीरज बुंदेला की है। जो तमगढ़ से कूड़न ग्राम जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं आई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m