कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बर्दवान मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में आग लगने से एक कोविड पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
घटना शनिवार तड़के की बताई जा रही है। कोविड वार्ड में सुबह-सुबह आग लग गई। आग लगते ही चीख पुकार मच गई। वहां मौजूद मरीजों के परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान वार्ड में मौजूद एक कोविड मरीज की मौत हो गई।
आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एक 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसके साथ ही प्रबंधन द्वारा फोरेंसिक जांच की भी बात कही जा रही है।