गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. मरवाही वन मंडल के दूर दराज के जंगल आग की चपेट में है. आग लगने की खबर लगातार जाने के बाद वन विभाग अलर्ट हुआ है. गौरेला वन परिक्षेत्र के अंतिम छोर सोनमुड़ा, माई का मंडप और केवची के जंगलों को आग से बचाने के लिए विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं जशपुर वन मंडल के बगीचा और कांसाबेल जंगलों में भी शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. वन अमला के पास फायर वाचरों की कमी के कारण वन सम्पदा का भारी नुकसान हो रहा है. बता दें कि रायकेरा, सरबकोम्भो और कांसाबेल जंगल में आऐ दिन लग रही है आग.

जंगलों में आग लगने से पेड़ो और जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचता है. साथ ही प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने की आशंका बनी रहती है. फिलहाल विभाग के कर्मचारी रात दिन इन जंगलों में लगी आग को बुझाने में लगे हुए हैं.

मरवाही के जंगलों में लगी आग
जशपुर के जंगलों में लगी आग