चंडीगढ़. आगजनी की घटना की बड़ी खबर सामने आई है। यह आग फर्नीचर मार्केट में लगी है जिसे काबू में पाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 10 गाड़ियों को लगाना पड़ा। फर्नीचर मार्केट में आग लगने से लाखों के नुकसान की सूचना है। देखते ही देखते आग ऐसा रूप लेली है की लोग देखते ही रह गए।

जानकारों का कहना है कि फर्नीचर मार्केट के बैक साइड में बने अवैध शेड में पहले आग लगी। देखते ही देखते करीब 10 से 12 शेड इस कि चपेट में आ गए हैं और आग बढ़ने लगी। हालत को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन इसके बाद भी हालत सही नहीं हुए और आग बढ़ते ही गई। पहले दो गाड़ियों को सूचना दी गई लेकिन इसके बाद लगातार आस पास के इलाकों की गाडियां भी आग बुझाने के लिए बुलानी पड़ी। भरी कोशिश के बाद अब आग पर काबू पाया गया है।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यहां फर्नीचर बनाने और उन्हें पेंट करने का काम होता है। पेंट में इस्तेमाल केमिकल के संपर्क में आने से आग ज्यादा फैली। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन लाखों का फर्नीचर आग की भेंट चढ़ गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H