अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं में बड़ा नुकसान हुआ है. बलौदाबाजार से 10 किलोमीटर दूर लवन थाना क्षेत्र के ग्राम चिरपोटा पुलिया के पास स्थित एक होटल में देर रात आग लग गई थी. आग लगने का कारण सिलेंडर लीकेज बताया जा रहा है. वहीं दूसरी घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गितकेरा की है. यहां एक मकान में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि बगल वाले मकान को भी चपेट में ले लिया.

इस आगजनी में एक व्यक्ति देवचरण वर्मा अपने बैल को को बचाते हुए झुलस गया. वहीं आगजनी में एक बैल की मौत हो गई. दमकल विभाग बलौदाबाजार की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था. घर में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं घायल व्यक्ति का पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ईलाज चल रहा है. दोनों ही मामलो की जांच पुलिस कर रही है. दोनों जगहों की आग पर दमकल टीम ने काबू पा लिया है.