लखीमपुर खीरी. नीमगांव थाना क्षेत्र के मजरा इंदिरानगर में शनिवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गई. हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने के प्रयास में दो लोग झुलस गए. जबकि 15 बकरियां जिंदा जल गईं. इस आगजनी से परिवार को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जिसमें 70,000 रुपये नकद और घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. मकान मालिक ने रंजिश के चलते आग लगाए जाने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है.

इंदिरानगर निवासी महबूब ने बताया कि घटना सुबह करीब 5 बजे हुई. जब परिवार के ज्यादातर सदस्य सो रहे थे. अचानक घर में आग भड़क उठी. आंच लगने पर घरवालों को आग का पता चला. जिसके बाद वे जान बचाकर बाहर भागे. आग इतनी तेजी से फैली कि गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें : यहां मिल रहा मुफ्त सोना! बस आईडी फॉलो करो और घर ले जाओ गोल्ड, ज्वेलर ने ग्राहकों को दिया अनोखा ऑफर

परिवार के पास कुछ नहीं बचा

आग बुझाने के दौरान गांव के ही नियाज और हसीमुन झुलस गए. घर में रखे 70 हजार रुपये नगद भी जलकर राख हो गया. 15 बकरियां जिंदा जल गईं. जबकि एक भैंस भी झुलसी है. साइकिल और ठेला भी आग की चपेट में आ गए. घर में रखा सारा सामान, कपड़े और खाने-पीने की चीजें जलकर कर खाक हो गई.