Punjab News: लुधियाना. गुरुवार रात को पंजाब के लुधियाना में ऑक्टेव ब्रांड के स्टोर में आग लग गई. ये घटना बाबा थान सिंह चौक नजदीक नवां मोहल्ला की है. आग शोरुम की दूसरी मंजिल पर लगी. आस-पास के दुकानदारों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आखिरकार लोगों ने बढ़ती आग देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना के तुरंत बाद लोकल अड्डा फायर स्टेशन से दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. घटनास्थल पर संबंधित थाना पुलिस के कर्मचारी भी पहुंच गए. पुलिस कर्मचारियों के मुताबिक आग लगने से लाखों रुपए के कपड़े राख हो गए हैं, लेकिन किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ. प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है.
आसपास के लोगों ने किया स्टोर कमर्चारियों को सूचित
आसपास के लोगों ने शोरूम के अंदर से धुआं निकलता देख शोर मचाया और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास की छतों पर जाकर आग पर काबू पाया. जब तक आग काबू में आई तब तक पूरे शोरूम में पड़े कपड़े जल चुके थे. स्टोर के मालिक अमृतसर में रहते है, जिन्हें कर्मचारियों ने सूचना दी. करीब ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग की करीब 4 से 5 गाड़ियां आग बुझाने में लग गई.
यह खबरें भी जरूर पढ़े-
- Punjab Kisan Protest : आज SKM की फिर होगी बैठक, डल्लेवाल की सेहत नाजुक
- अलाव बना काल: दम घुटने से चली गई दंपति की जान, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां
- ‘Drugs Network’ का भंडाफोड़: 2 लाख का गांजा जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नशेड़ियों को करते थे सप्लाई
- भालू के हमले से दो की मौत, दो घायल, बाल-बाल बचे ‘लल्लूराम’ के संवाददाता
- फेरे से पहले उठी दूल्हे की अर्थीः मंडप में अचानक दुल्हन की गोद में तोड़ा दम, जानिए आखिर कैसे चली गई जान