नई दिल्ली। दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय (एमएचए) की पहली मंजिल में आग लग गई. दमकल विभाग को घटना की सूचना मंगलवार देर रात करीब 12:20 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची. दमकल अधिकारियों का कहना है कि गृह मंत्रालय के कमरा नंबर 82 ए और 82 बी में आग लगी थी, जो कि टेलीफोन एक्सचेंज का दफ्तर बताया जा रहा है. कमरे में कंप्यूटर, एयर कंडीशनर, तार समेत टेलीफोन एक्सचेंज के अन्य सामान थे.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग की ओर से रात 1:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी इलाके में एक बार फिर चला बुलडोजर, शांति दिखे लोग, कुछ ने दस्ते को देख खुद हटा लिया अतिक्रमण

मुंडका अग्निकांड : और 3 शवों की शिनाख्त, 17 अभी भी अज्ञात

इधर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) ने मंगलवार को मुंडका में भीषण आग के 3 और शवों के डीएनए प्रोफाइल सौंपे और उनका बाद में उनके परिजनों से इसका मिलान किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. तीन शवों की पहचान मधु देवी, नरेंद्र और मुस्कान के रूप में हुई. पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने कहा कि 27 शवों को संजय गांधी अस्पताल में संरक्षित किया गया था और उनके परिवार के सदस्यों के रक्त के नमूने डीएनए प्रोफाइलिंग और मिलान के लिए एफएसएल भेजे गए थे.

8 शव उनके परिजनों को सौंपे गए

डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि मामले के शुरुआती चरण में 8 शव उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए थे. अब सौंपे गए शवों में से 7 के डीएनए प्रोफाइल का उनके परिवार के सदस्यों के साथ मिलान किया गया है. इन 7 लोगों की पहचान तान्या चौहान, मोहिनी, कैलाश ज्ञानी, अमित ज्ञानी, यशोदा, विशाल और दृष्टि के रूप में हुई है. डीसीपी ने कहा कि बिहार निवासी रंजू देवी के डीएनए सैंपल का उसके बेटे से मिलान नहीं हुआ था, इसलिए आज उसके माता-पिता का भी ब्लड सैंपल लिया गया और मिलान के लिए एफएसएल/रोहिणी भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में देर रात जमकर पत्थरबाजी, 2 युवक हिरासत में लिए गए, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार

मुंडका अग्निकांड में हुई 27 लोगों की मौत, केवल 10 शवों की ही शिनाख्त

इसके अलावा, एफएसएल अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने पिता अमरनाथ गोयल के शरीर से मिलान करने के लिए आरोपी हरीश गोयल और वरुण गोयल के नए रक्त के नमूने लें. मुंडका में भीषण आग की घटना में मारे गए अपने परिजनों के शव नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर मृतक के परिजनों ने एक जून को विरोध-प्रदर्शन किया था. राष्ट्रीय राजधानी में हाल के वर्षों में हुई सबसे भीषण त्रासदियों में से एक मुंडका अग्निकांड में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. शव इस कदर जल गए थे कि करीब एक महीने बाद भी 27 में से 10 शवों की ही शिनाख्त हो पाई है.