दुर्ग. प्रदेश में धान खरीदी का दौर शुरू हो गया है. वहीं पाटन के एक खरीदी केंद्र में आगजनी की घटना सामने आई है. पाटन के सेवा सहकारी समिति सोरम के गोदाम में अल सुबह करीब 3 बजे आग लग गई. चौकीदार ने आग लगने की सूचना अध्यक्ष संतोष वर्मा , समिति प्रबंधक को दी.
आग लगने की खबर पाकर सभी मौके पर पहुंचे. दमकल और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. बहरहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. इस आगजनी में धान खरीदी के लिए रखे बोरे जल गए. वहीं चना व गेंहू का बीज भी खराब होने की खबर है.
फायर कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार थाना पाटन के अंतर्गत ग्राम सोरम शासकीय बारदाना गोदाम में लगी आग की सूचना पर अग्निशमन कर्मियों को रवाना किया गया. वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया. आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है. अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे, मुख़्तार अली, नगर सैनिक जवान, संतोष ,रमेश ने आग बुझाने में बेहतर काम किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक