बिलासपुर। रिंग रोड 2 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग पर दमकल की दो गाड़ियों ने किसी तरह काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, सुबह चौकीदार साफ-सफाई कर रहा था, उस वक़्त बैटरी में धुंआ उठाता देख उसने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गई. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घटना के संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से पंजाब नेशनल बैंक में आग लगी थी, दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
वहीं घटना की जानकारी देते हुए बैंक के मैनेजर नवीन जाधव ने बताया कि बैंक के सिक्युरिटी अधिकारी अभी जांच कर रहे हैं, नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bajwrg9sCEo[/embedyt]