उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 9 मकान जलकर राख हो गए। वहीं इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और 22 से 25 परिवार बुरी तरह प्रभावित हो गए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग को काबू किया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
READ MORE : कॉमन सिविल कोड देवत्व पर प्रहार, CM धामी पर भड़के हरीश रावत, बोले- लव जिहाद के लिए लोगों को लाइसेंस दे दिया
एक महिला जिंदा जली
यह पूरा मामला जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव का है। जहां, रात के तकरीबन 11 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और 9 मकान जलकर राख हो गए। मौके पर कोहराम मच गया और जान बचाने के लिए लोग इधर- उधर भागने लगे। इसी दौरान 75 साल की वृद्ध महिला ब्रह्म देवी आग की चपेट में आ गई और उसकी जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी को रात के तकरीबन 10.40 बजे घटना की जानकारी मिली। पुलिस, फायर विभाग की टीम एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरु किया। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा।
READ MORE : उत्तराखंड में आज लागू होगा UCC : सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण
सीएम धामी ने जताया दुख
सीएम धामी ने कहा कि जनपद उत्तरकाशी के सावणी गांव में आग लगने से कई घरों के इसकी चपेट में आने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस संबंध मैं निरंतर जिलाधिकारी से संपर्क में हूं। एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, वन विभाग की टीम सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस मुश्किल समय में हम ग्रामवासियों के साथ खड़े हैं, प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।