बिग बॉस फेमस और एक्टर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर मिल रही है कि एक्टर के गोरेगांव स्थित घर में आग लग गई है. हाल ही में उनकी टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया है कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) बिलकुल ठीक हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है. हालांकि आग के कारण उनका फ्लैट तहस नहस हो गया है.

शिव ठाकरे के घर में लगी आग

बता दें कि कुछ देर पहले ही विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के घर का एक वीडियो शेयर किया है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका घर आग लगने की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. आग के कारण फ्लैट को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अच्छी बता यह है कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को कोई चोट नहीं आई वह एक दम सुरक्षित हैं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेट की टीम को भी आग को बुझाते देखा जा सकता है. साथ ही में फायर ब्रिगेट की टीम आग लगने के कारण का भी पता लगा रही है. अपने स्टेटमेंट में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की टीम ने कहा कि घर में आग उस समय लगी जब, वह मुंबई में मौजूद नहीं थे. वह कल ही शहर से लौट गए थे.

Read More – Ashnoor Kaur को बहू बनाना चाहती हैं Kunika Sadanand, बेटे से कहा- वो 21 साल की है और तुम …

रियलिटी शोज से मिली पहचान

बता दें कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को एमटीवी के शो रोडीज से पहचान मिली है. रोडीज के बाद वह बिग बॉल मराठी और फिर बिग बॉस हिंदी में नजर आ चुके हैं. शो से निकलने के बाद शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को फैंस से बेहद प्यार मिला है. उनको खतरों के खिलाड़ी शो में देखा गया और फिर झलक दिखलाजा एक डांस रियलिटी शो में भी वह नजर आ चुके हैं.