
बिलासपुर. अपोलो अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट किया है. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम अचानक अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू से आग लग गई. धुएं की वजह से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. हॉस्पिटल की टीम ने वहां भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया, लेकिन वार्ड में धुआं भर जाने से आसपास दिखना मुश्किल हो गया था.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही फायर बिग्रेड और SDRF पहुंची. आईसीयू में आग लगने के समय 50 से 60 मरीज भर्ती थे, जिन्हें तत्काल सुरक्षित वार्डो में शिफ्ट किया गया. कुछ देर में आग को काबू पा लिया गया, जबकि करीब 2 घण्टे बाद धुआं बाहर निकाला जा सका. अपोलो प्रबंधन के मुताबिक आग बेसमेंट एरिये में लगी थी, जिसे पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है. वार्डों में फैला धुआं भी बाहर निकाला जा चुका है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक