भिलाई. जवाहर मार्केट स्थित जींस दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते दुकान का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा कि गणेश विसर्जन के दौरान पटाखे की चिंगारी उड़कर दुकान में गई, जिससे आग लग गई. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने मार्केट के भीतर लगी भीड़ को व्यवस्थित कर फायर ब्रिगेड के वाहन को कॉल कर सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक मार्केट के भीतर से गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने लेकर जाया जा रहा था. इस दौरान पटाखा फोड़ते ही एक चिंगारी उड़कर भारत जींस दुकान में चली गई. अचानक पहले केबल में आग लगा, उसके बाद पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. समय पर दमकल वाहन पहुंची नहीं तो आसपास के दुकानों में आगजनी की बड़ी घटना हो सकती थी.

त्यौहार सीजन शुरु होते ही मार्केट के भीतर लोगों की काफी भीड़ थी. आग लगते ही आसपास के दुकानदारों ने अपने दुकानों को बंद कर बाहर निकले. दुकान में दीवाली के सारे स्टाक पड़े हुए थे. आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. घटना में जींस दुकान में क्या-क्या सामान जला है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.

देखें वीडियो –