इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक बार एक ऐसा ही मामला खंडवा से सामने आया है। जहां देर रात घी की दुकान में अचानक आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।

MPL Final Match: मध्यप्रदेश लीग सिंधिया कप की पहली चैंपियन बनी जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड्स को 33 रनों से हराया, इनके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप

घटना शहर के घंटाघर के पास स्थित घी की दुकान की है। जहां रविवार रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। दुकान के पड़ोसी रह रहे एक शख्स ने लोगों को आवाज लगाकर घटना के बारे में जानकारी दी। आग घी व्यवसाई शैलेंद्र दशोरे की दुकान में लगी थी। दुकान के बाजू से ही उनके भाई की किराना की दुकान है। घी दुकान में आग लगने से धुआं बाजू की दुकान में भी चला गया था। दोनों दुकानों के बीच में पलाई का पार्टिशेपेंट होने से आग फैलने का डर बना हुआ था।

अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी का फोकसः आदिवासी मंत्रियों और नेताओं को दी जिम्मेदारी, 25 जून से चुनाव अभियान की शुरुआत

इसके चलते पड़ोस का परिवार छत पर चला गया। वहां से उन्होंने सड़क से गुजरने वालों को आवाज लगाई। लोग आवाज सुनकर मदद के लिए आए और पुलिस को भी सूचना दी। रात्रि गश्त होने से पंधाना थाना प्रभारी निरीक्षक विकास खींची दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। दुकान के फर्नीचर और सामान को नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m