रवि गोयल जांजगीर चांपा. चोरी और लूटपाट की घटनाओं से आमजनों में परेशानी का कारण बना हुआ है. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से लोग अपने घरों में सुकुन के साथ नहीं रह पाते है. मामला जिले के चंद्रपुर का है, जहां शनिवार देर रात्री करीब 3 बजे अवाच्छनीय तत्वों के द्वारा एक निजी मेडिकल स्टोर में सेंधमारी का आग के हवाले कर दिया. आग के हवाले की गई मेडिकल स्टोर में लाखो की सामग्री जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंच टीम ने जायाजा लिया. चंद्रपुर पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है वही डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल स्टोर माधव पटेल की है.

सुनियोजित तरीके से दिया घटना को अंजाम

मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने जलाया होगा उसे दुकान की पूरी जानकारी थी. क्योंकि आगे से नहीं जलाया गया, दुकान के आगे में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. इसीलिए पीछे दीवार में छेद कर पेट्रोल डाला गया. फिर उसमें आग लगा दिया गया. इसमें मेडिकल स्टोर के पूरी दवाइयां जलकर खाक हो गयी.

नगर की सुरक्षा पर की जा रही लापरवाही

आए दिन हो रही चोरी व लूट की घटनाओं पर नगरवनासियों ने बताएं कि पुलिस के द्वारा सुरक्षा को लेकर लापरवाही की जा रही है. रात्री में पुलिस गस्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जिसके कारण आएं दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

व्यापारियों ने किया हंगाम

मेडिकल स्टोर में आगजनी की घटना के बाद स्थानीय व्यापारी लामबंद हो गए, और पुलिस की सुरक्षा व्यावस्था पर सावल उठात हुए जमकार हंगाम किए.  आक्रोशित व्यापारियों के द्वारा, व्यापारी संघ जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और नुकसान की भरपाई की मांग किए है.