सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के घर से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि उनकी बिल्डिंग में भयावह आग लग गई है. इस आग के कारण उदित नारायण (Udit Narayan) के एक पड़ोसी की मौत की खबर भी है. हालांकि, अभी तक सिंगर की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक 6 जनवरी की रात लगभग 9 बजे मुंबई के शास्त्री नगर में मौजूद बिल्डिंग ‘स्काईपैन’ अपार्टमेंट में आग लग गई. ये वही बिल्डिंग है जिसमें उदित नारायण (Udit Narayan) अपने परिवार के साथ रहते हैं. आग ने इतना भयानक रूप लिया कि उनके पड़ोसी की झुलसकर मौत हो गई. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पत्रकार विक्की ललवानी ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है. इस पोस्ट में पत्रकार ने बताया कि अंधेरी के शास्त्री नगर में उदित नारायण (Udit Narayan) की बिल्डिंग स्काईपैन अपार्टमेंट 6 जनवरी को रात 9.15 बजे आग की लपटों में घिर गई. दूसरी विंग में 11वीं मंजिल पर रहने वाले सिंगर के पड़ोसी राहुल मिश्रा आग में बुरी तरह से झुलस गए और कोकिलाबेन अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. फ्लैट में मौजूद उनके रिश्तेदार रौनक मिश्रा को भी गंभीर चोटें आई हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

बायकुला में मुंबई फायर ब्रिगेड मुख्यालय ने कन्फर्म किया है कि इस दुर्घटना में एक मौत हुई है. उनका कहना है कि शायद ये हादसा राहुल मिश्रा के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि परिवार ने एक दीया जलाया था, जिसकी लौ ने पास के पर्दों को अपनी चपेट में ले लिया.