टीवी के फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सेट पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया है. सेट पर अचानक आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है. टीवी का सेट मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में है. ये घटना सुबह करीब 5 बजे बजे की बताई जा रही है. सेट पर मौजूद लोगों ने धुआं उठते देखकर सीधे फायर ब्रिगेड को बुला लिया था.

अच्छी खबर तो ये है कि ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सेट पर हुए इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. सेट पर मौजूद सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

Read More- Monalisa का पहला म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज, सफेद लहंगे में खूबसूरत लगी वायरल गर्ल …

आग कैसे लगी?

बता दें कि प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारण का पता लगा रही है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से सेट में आग लगी है. हालांकि जांच पूरी होने के बाद कुछ पुष्ट खबर सामने आएगी. वहीं, इस घटना को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक पोस्ट शेयर किया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कही ये बात

इस घटना पर एसोसिएशन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मुंबई की फिल्म सिटी में आज सुबह 5 बजे ‘अनुपमा’ शो के सेट पर भयंकर आग लग गई. सुबह 7 बजे शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन उससे ठीक दो घंटे पहले ही आग ने पूरा सेट तबाह कर दिया. उस वक्त शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं. कई कर्मचारी और क्रू मेंबर उस समय सेट पर मौजूद थे.