रमेश्वर मरकाम,धमतरी. अवैध पटाखा रखने के मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े 6 लाख का पटाखा जब्त किया है. इस कार्रवाई से शहर के पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है.
दरअसल दिवाली त्योहार के दौरान शहर में लाखों रुपए का पटाखा का कारोबार होता है. इस दौरान कुछ कारोबारी नियम-कायदों को ताक पर रखकर पटाखों का अवैध रूप से भंडारण शुरु कर दिया है. इसी तरह के एक मामले में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की मिली सूचना पर दलबल के साथ शहर के झूलेलाल स्टोर्स में छापामार कार्रवाई की, जहां पुलिस को क्षमता से अधिक पटाखा मिला, जिसको लेकर दुकान संचालक के पास कोई जवाब नहीं था. पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा रखने के आरोप में दुकान संचालक मुकेश बोधवानी और संतोष बोधवानी को गिरफ्तार कर थाना लाई. पुलिस को दुकान से विभिन्न प्रकार के पटाखा मिले हैं.