कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। दोपहर के समय ग्वालियर रेलवे स्टेशन के वीआईपी वेटिंग हॉल में अचानक आग लगी। घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए है। बता दें कि प्लेटफार्म नंबर-1 पर बने वीआईपी वेटिंग हॉल में धुंआ उठने पर यह हड़कंप मचा। 

READ MORE: घर पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा: मकान क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला, देखिए वीडियो

ट्रेनों को आउटर पर रोका गया 

मौके पर मौजूद डिप्टी स्टेशन अधीक्षक अखिलेश तिवारी ने  तत्काल फायर ब्रिगेड को खबर दी और टेक्निकल स्टाफ से वीआईपी वेटिंग हॉल एरिया की बिजली सप्लाई बंद करवाई। वहीं प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली ट्रेनों को भी आउटर और अन्य स्टेशनों पर रोका गया। थोड़ी देर में नगर निगम की फायर ब्रिगेड की 5 से अधिक गाड़िया मौके पर पहुंची और आरपीएफ स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में जुट गया। 

READ MORE: दिल दहला देने वाली घटनाः नकाबपोश चोरों ने हथियार से महिला के दोनों कान काटे, लूट ले गए सोने के गहने

शॉर्ट सर्किट से आग का अंदेशा 

गनीमत रही कि आगजनी की घटना के दौरान वीआईपी वेटिंग हॉल में कोई मौजूद नहीं था। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। संभवतः आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल देखना होगा कि रेलवे की जांच के बाद किस तरह की जानकारी सामने आती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H