मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक के भी कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. पेट्रोल के बढ़ते दामों के झंझट से बचने के लिए लोग आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं. ये एक तरह से अच्छा भी है लेकिन हाल ही में इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी कुछ खबरों ने लोगों के दिमाग में डर का महोल बना दिया है. दरअसल, हैदराबाद में सोमवार को चार्ज करते समय दो इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई है.
बता दें कि यह पूरी घटना कुशाईगुड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां चार्ज करते समय दो इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई, हालांकि अच्छी बात ये रही इस घटना से कोई घायल नहीं हुआ है. इलेक्ट्रिक बाइक खरिदने वाले टी. हरिबाबू ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
टी. हरिबाबू ने कहा कि उन्होंने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी हैं. शाम करीब चार बजे उसने दोनों बाइकों को अपने घर के सामने चार्ज कर रखा था. एक घंटे बाद उन्होंने जोरदार धमाका सुना और घर से बाहर निकले तो देखा कि दोनों दोपहिया वाहन आग की लपटों में घिर गए हैं. उसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे. आग पास के बिजली के तारों में भी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें – आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर Akshara Singh का नया गाना आया सामने, तिरंगे के रंग में रंगी नजर आईं एक्ट्रेस …
बता दें कि हैदराबाद में तीन दिन में यह दूसरी घटना है. वनस्थलीपुरम की एनजीओ कॉलोनी में शनिवार को एक इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना तब हुई जब कोटेश्वर राव ने अपनी खड़ी बाइक को चार्ज करने के लिए स्विच ऑन किया, लेकिन उसमें विस्फोट हो गया. उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में जलने के निशान हैं. उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इस तरह की घटनाओं की श्रृंखला में नवीनतम हैं. तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में आठ जून को चार्ज करते समय एक इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने से एक घर जलकर खाक हो गया. हैदराबाद में 11 मई को एक इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई. कोई हताहत नहीं हुआ. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 23 अप्रैल को दोपहिया वाहन की बैटरी फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की निराशाजनक कमाई से सदमे में मेकर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी लगा झटका, नुकसान की भरपाई करने की मांग …
वहीं, इससे पहले 19 अप्रैल को तेलंगाना के निजामाबाद शहर में इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने से एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बिजली के दोपहिया वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं से चिंतित केंद्र ने हाल ही में मामले की जांच के लिए एक विशेषज्ञ पैनल का गठन किया है.
इसे भी पढ़ें
- IPS Transfer Breaking : 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी, देखें लिस्ट
- IPL 2025 Mega Auction Day-2: महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बना ये भारतीय खिलाड़ी, इस टीम में हुआ शामिल
- मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, चुनाव आयोग पर टिकी निगाहें
- BREAKING: IPS अफसरों के कार्यभार में बड़ा बदलाव, अभिनव कुमार और बिमला गुंज्याल संभालेंगे ये नई जिम्मेदारी
- लोकायुक्त का छापा: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सहकारिता विभाग का भ्रष्ट इंस्पेक्टर, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक