शरद पाठक, छिंदवाड़ा। वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड के पेंच क्षेत्र की तीन कोयला खदानों के भंडारण में आग लग गई है. लगी आग को बुझाने के लिए प्रबंधन ऊंट के मुंह में जीरे जैसा काम कर रही है. क्षेत्रीय विधायक ने स्थल का दौरा कर जब कंपनी के आला अधिकारियों से बात की तो पता चला कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी उन्हें भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें : कमलनाथ का आदिवासी फार्मूला, सत्ता के सिंहासन के लिए आखिर क्यों जरूरी है आदिवासी?

वेकोलि के पेंच क्षेत्र में कोयला खदान संबंधी गड़बड़ी को लेकर बड़ा गंभीर मामला सामने आया है. जानकार सूत्रों का कहना है कि कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार प्रतिदिन सभी क्षेत्र के महाप्रबंधक से कोयला उत्पादन- प्रेषण एवं भंडारण की जानकारी लेते हैं और महाप्रबंधकों को हर दिन का उत्पादन लक्ष्य देते हैं. लेकिन सबसे हैरतभरी जानकारी यह सामने आई है कि पेंच क्षेत्र की 3 खदानों के कोल भंडारण में लंबे समय से आग लगी हुई है. लगातार कोयला जल रहा है, लेकिन सीएमडी को इसकी कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें : कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर बने मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति, राज्यपाल ने की नियुक्ति

दरअसल, इस बात का खुलासा परासिया के विधायक एवं इंटक के अध्यक्ष सोहनलाल वाल्मीक ने पाने दौरे में किया है. उन्होंने जानकारी दी कि बड़कुही, उरधन ओपन कास्ट तथा माथनी भूमिगत खदान के कोल भंडारण में आग लगी हुई है और लंबे समय से कोयला जल रहा है. माना जा रहा है कि कोयले में आग लगने की घटना के पीछे मुख्यालय के अधिकारियों का ही खेल नजर आता है. ताकि कोयले कि वास्तविक मात्रा से कई गुना ज्यादा कोयले का जलना दस्तावेजों में बताया जा सके.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का CM शिवराज ने किया दौरा, पीड़ितों के लिए घोषणाओं और वादों की लगाई झड़ी

सीएमडी भी इस बात को जानते हैं कि अगर कोयले का ज्यादा स्टॉक हुआ तो उसमें स्वतः जलन से आग लगना ही है. शायद इसी योजना के कारण जानबूझकर कोयले का भंडारण किया जाता है. उसके उठाव की प्रक्रिया काफी बाद में की जाती है. जानकार सूत्रों का कहना है कि आग लगने के बाद उसे बुझाने के कोई ठोस प्रयास नहीं होते हैं. आग को बुझाने के लिए मात्र एक इंच पाइप लाइन से पानी का छिड़काव किया जा रहा था. मामले में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी