अंकित मिश्रा, बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में देर रात्रि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिविल लाइन में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना पर पंहुची पुलिस और फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान आग बुझाने वाले फायर फाइटर मुंह पर रुमाल और गमछे को मास्क की तरह प्रयोग करते दिखे. वही बैंक शाखा में आग लगने की सूचना के लगभग 2 घंटे बाद शाखा प्रबंधक बैंक पंहुची.

मामला राजधानी से सटे बाराबंकी का है जहां कचहरी के ठीक सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा सिविल में में आग लगने की सूचना पास में ही रहने वाले अतुल मिश्रा ने पुलिस को दी. सूचना पर पंहुची पुलिस और फायर बिग्रेड कर्मियों में कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना देने वाले अतुल मिश्रा का कहना है कि प्रतिदिवस की भांति वह खाना खाकर टहल रहे थे इसी दौरान तार जलने जैसी बदबू ने उनका ध्यान खींचा, जिसके उपरांत उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराई. वहीं फायर अलार्म बजने के सवाल पर प्रत्यक्षदर्शी अतुल का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार के फायर अलार्म की आवाज नही सुनाई दी, उन्होंने बैंक शाखा से निकलते धुंए के आधार पर पुलिस को सूचना दी.

वही बैंक शाखा में आग लगने की सूचना के लगभग 2 घंटे बाद शाखा पंहुची शाखा प्रबंधक जया ने बताया कि भवन स्वामी की सूचना के आधार पर उन्हें बैंक शाखा में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. वहीं उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. वहीं फायर उपकरणों के बारे में उनका कहना है अलार्म एव अन्य उपकरण सुचारू रूप से चल रहे है. शाखा प्रबंधक का कहना है कि आग लगने से नुकसान तो अवश्य हुआ है किंतु जनता का धन एवं अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख अत्यंत सुरक्षित स्थान पर रखे है एवं अग्नि विरोधी लाकर में सुरक्षित है.

इसे भी पढ़ें – पूर्व विधायक रामनरेश रावत के निधन के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची. उन्होंने बताया कि फायर कर्मियों ने काजी मशकत के बाद आग पर काबू पाया, उनका कहना है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई. वहीं आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही है किन्तु प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है.