सुरेंद्र जैन, धरसींवा। रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर स्थित सांकरा से सिमगा के बीच सिक्स लेन पर रविवार शाम करीब 5 बजे एक चलती कार में अचानक आग (Fire in Car) लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. गनीमत रही कि कार में सवार चार लोग समय रहते बाहर निकल गए और एक बड़ा हादसा टल गया.


जानकारी के मुताबिक, कार सरोरा रायपुर स्थित शिवाय कार प्राइवेट लिमिटेड शोरूम से इंजन की मरम्मत के बाद ट्रायल के लिए निकली थी. कार का नंबर CG 04 NH 6348 है. रास्ते में अचानक कार से धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में उसमें आग पकड़ ली. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक