मनोज यादव, कोरबा. आईटी कालेज नकटी खार के समीप स्थित हिमाद्री केमिकल के गोदाम में सोमवार को दोपहर भीषण आग लग गई. कोलतार रॉ मैटेरियल की खाली बोरियां धू-धू कर जली, जिसे बुझाने में निगम और नगर सेना के दमकल कर्मी जुटे रहे.
जानकारों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर जानबूझकर खतरनाक केमिकल वाली बोरियों में आग लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे निकलने वाले धुएं से लोगों को परेशानी हो रही है. राजेश साहू ने बताया कि पर्यावरण को होेने वाले नुकसान के मद्देनजर वेस्टेज मटेरियल को फेंकने की जगह नहीं मिलने पर प्रबंधन ने जानबूझकर बोरियों में आग लगाई है. पर्यावरण विभग के अधिकारी का फैक्ट्री प्रबंधन पर वरदहस्त होेन की बात कहते हुए कहा कि इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है.
खुली गाड़ियों में बोरियों में लाया जाता है खतरनाक केमिकल
उन्होंने बताया कि जो केमिकल कंटेनर में लाया जाना चाहिए, उसे खुली गाड़ी में विशाखापट्टनम से बोरियों में लेकर लाया जाता है. केमिकल का हाल यह है कि इससे आंखों में जलन और शरीर में खुजली होती है. लेकिन इन शिकायतों को पर्यावरण अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने फैक्ट्री के अंदर की स्थिति को काफी खतरनाक बताते हुए कहा कि अंदर टैंकर रहे हुए हैं, जिसमें आग से कभी भी विस्फोट हो सकता है.
गोदाम के आसपास रहने वाले नहीं जिएंगे ज्यादा
वहीं अजितदास महंत ने भी फैक्ट्री प्रबंधन पर जानबूझकर खतरनाक केमिकल वाली बोरियों को जलाए जाने की बात कहते हुए कहा कि इस फैक्ट्री के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण मंडल में शिकायत करने पर सरकारी काम में व्यवधान डालने के आरोप में एफआईआर करने की धमकी दी जाती है. उन्होंने कहा कि केमिकल बहुत खतरनाक है. इसके डस्ट से लोगों के आंखों की रोशनी जा सकती है. यही हाल रहा तो आसपास के लोग ज्यादा दिन के मेहमान नहीं हैं.
कलेक्टर को ज्ञापन देकर धरने पर बैठेंगे
वहीं नकटीखार के सरपंच घासीदास ने बताया कि हिमाद्री केमिकल से निकलने वाले केमिकल वाली बोरियों को जलाया गया है. यह आग लगी नहीं लगाई गई है. यह पहले भी होता रहा है. उन्होंने कहा कि केमिकल खतरनाक होेने की वजह से कहीं डंप नहीं किया जा सकता, जिसकी वजह से उसे नष्ट करने के लिए जलाया जा रहा है. उन्होंने इस संंबंध में पर्यावरण संरक्षण मंडल में शिकायत किए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसी ही स्थिति रही तो कलेक्टर को ज्ञापन देकर धरने पर ग्रामीण बैठेंगे.
पर्यावरण अधिकारी ने किया स्थल का निरीक्षण
पर्यावरण अधिकारी आरपी शिंदे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने हिमाद्री केमिकल के गोदाम को अवैध बताते हुए पूर्व में भी नोटिस जारी करने और बंद कराने की बात कही. वहीं दूसरी ओर हिमाद्री केमिकल प्रबंधन ने असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की बात कही है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4miZgbJ9-2A[/embedyt]