वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय सीएमडी कॉलेज में शनिवार सुबह आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कॉलेज प्रशासन को खासा नुकसान हुआ है.

सुबह करीब 4.30 बजे सीएमडी कालेज के कार्यालय और जूलॉजिकल डिपार्टमेंट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीबन एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

कॉलेज के प्रोफेसर कमलेश जैन के मुताबिक आग से कॉलेज के ऑफिस में रखे कंप्यूटर अलमारियां और फर्नीचर समेत तमाम तरह के दस्तावेज आग की चपेट में आकर राख हो गए हैं. उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हुए नुकसान का अनुमान लगाए जाने की बात कही है.