अमित शर्मा. श्योपुर। कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल (Congress MLA Babu Lal Jandel)  की कुटिया (झोपड़ी) में आग लगने से डेढ़ लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। आग शार्ट सर्किट से लगी थी। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय कुटिया में कोई भी मौजूद नहीं था। मामले की सूचना मिलने के करीब आधा घंटे बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंचा लेकिन, तब तक स्थानीय लोगों ने आग बुझा दी थी। मामला श्योपुर-सवाईमाधौपुर हाईवे पर जाटखेड़ा हनुमान मंदिर के पास स्थित कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के निवास पर बगीचे में बनी कुटिया का है।

दरअसल बुधवार दोपहर दोपहर शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से विधायक की कुटिया (लकड़ी और घास-फूस से बनी झोंपड़ी) में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पल में पूरी झोपड़ी को अपनी आगोश में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि सूचना के बाद भी आधे घंटे बाद दमकल वाहन पहुंचा। तबतक स्थानीय लोगों ने खुद आग बुझा दी थी। आग काबू पाने तक कुटिया पूरी तरह जल चुकी थी।  विधायक जंडेल की कुटिया में आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर उनके कॉफी समर्थक पहुंच गए हैं, जो आग लगने के कारण जानकर विधायक की खैरियत पूछते रहे। दरअसल कुटिया इस्तेमाल विधायक बाबू जंडेल ने खुद के बैठने और आमजन व दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए करते हैं।