आंध्रप्रदेश के तिरुपति में स्थित एप्पल के लिए केबल सप्लाई करने वाली कंपनी फॉक्सलिंक विनिर्माण संयंत्र में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिसके कारण उत्पादन रोक दिया गया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस के मुताबिक आग लगने की घटना के समय संयंत्र में करीब 750 लोग काम कर रहे थे.

वहीं वलसाड जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक केमिकल कंपनी में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक ये हादसा रात करीब 11 बजे हुआ है. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के कारण बचाव अभियान चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि वलसाड जिले के उमरगाम तालुक में GIDC सरिगम केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में सोमवार आधी रात को अचानक आग लग गई. कंपनी में अचानक हुए धमाके से कंपनी का शेड भरभराकर गिर गया.

घटना की जानकारी होने पर सरिगाम जीआईडीसी, दमन, वापी जीआईडीसी सहित दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं. वलसाड जिला के एसपी और दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.